दो बैटरी वाली इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल-बी; फुल चार्जिंग में 160 किमी. चलेगी

2019-10-11 619

ऑटो डेस्क. डच स्टार्टअप कंपनी ब्रेकर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की। इसे ब्रेकर मॉडल बी नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें काफी हल्का फ्रेम लगा है, जो एल्युमीनियम से बना है। सिंगल बैटरी में बाइक की कुल वजन 62 किलो है, जो अन्य इलेक्ट्रिक बाइकों की तुलना में काफी कम है। इसमें दो बैटरी लगाई जा सकती है। फुल चार्जिंग में यह स्कूटर 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Videos similaires